Uttarnari header

uttarnari

सिलक्यारा टनल में कार्यरत लापता कर्मी को पुलिस व SDRF की टीम ने खोज निकाला

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा टनल में कार्यरत लापता कर्मी को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने साेमवार काे जंगल से सकुशल खोज निकाला।

बता दें, रविवार को गिरधारी लाल पीआरओ सिलक्यारा टनल द्वारा धरासू पुलिस को सूचना दी गयी कि सिलक्यारा टनल नवयुगा कम्पनी में नियुक्त कर्मी गब्बर सिंह प्रातः करीब 08.00 बजे अपने कमरे से डम्पिंग जोन सिलक्यारा हेतु गया था, किन्तु वह डम्पिंग जोन पर नहीं पहुंचा। आस-पास पता करने पर भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। 

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर जाकर साथी कर्मियों से पूछताछ, सीसीटीवी चैक एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि एक व्यक्ति जंगल की ओर जाता दिखाई दिया गया था, जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस व SDRF की टीम के साथ जंगल में उक्त व्यक्ति की तलाश करते हुये उक्त व्यक्ति को जंगल से बरामद किया गया। व्यक्ति को  नवयुगा कम्पनी के पीआरओ व साथी कर्मियों के सुपुर्द किया गया।

Comments