Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश : AIIMS के पास दिखा हाथी, युवक को सूंड से उठाकर पटका

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली जानवर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं, उनके द्वारा किए जा रहे हमलों में मौत भी हो रही है। जंगली जानवरों ने आतंक से लोगों में भय का माहौल हैं। 

अब ताजा मामला ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी से सामने आया है। जहां रविवार दोपहर करीब तीन बजे एक जंगली हाथी के आने से अफरातफरी मच गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों को काफी परेशान कर दिया। हाथी को सड़क पर देखकर कुछ लोग उत्सुकता से उसे देखने लगे, तो कुछ लोग डर के कारण भागने लगे। 

इस दौरान हाथी ने अपनी सूंड से एक युवक को भी गिरा दिया। गनीमत रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई। घटना के बाद से बैराज कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल हाथी मीरा बेन की कुटिया से होते हुए गंगा की ओर निकल गया है। हाथी के जाने पर कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली।

बताते चलें, हाथी को सामने देख लोग हाथी का वीडियो भी बनाते हुए देखे गए। कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आधे घंटे तक हाथी बैराज कॉलोनी की अलग-अलग गलियों में घूमता रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी सुबह-शाम कॉलोनी में घुस रहे हैं। ज्यादातर हाथी बैराज पुल से होते हुए बैराज कॉलोनी में आ रहे हैं। वन रेंजर जीएस धामंदा ने बताया कि तीन-चार हाथियों का दल राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र से बैराज पुल पार करके कॉलोनी में आ रहे हैं। लगातार वन विभाग की टीम गस्त कर रही है। जिससे किसी को जान माल की हानि ना हो। बैराज कॉलोनी में युवक को सूंड से उठाकर फेंकने की जानकारी नहीं है।

यह पहली बार नहीं है, जब ऋषिकेश में जंगली हाथी देखा गया है। इससे पहले भी हाथी को कई बार नेपाली फार्म, गंगा नगर और आसपास के इलाकों में देखा जा चुका है। हर बार इसकी मौजूदगी ने लोगों में खौफ पैदा किया है। इस तरह के जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने का मुख्य कारण जंगलों में भोजन और पानी की कमी बताया जाता है। जंगलों के पास बसे हुए इलाकों में अक्सर इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं। 



Comments