उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के जिला चमोली के देवाल ब्लाक के वाण गाँव निवासी रितेश सिंह बिष्ट ने WBC (World Boxing championship) India Title में टाइटल फाइट जीतकर जनपद के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है।रितेश की इस अभुत पूर्व सफलता से परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
बता दें, 30 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रितेश बिष्ट ने प्रतिभाग करते हुए वहां पर टाइटल फाइट जीत कर राज्य का नाम रोशन किया हैं।