उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ा ही रही है साथ ही सफलता के कई मुकाम भी हासिल कर प्रदेश और देश को भी गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान कर रही है।
इसी क्रम में हाल ही में बहरीन में हुई पहली वर्ल्ड पैरा ताइक्वांडो वुमेंस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली कोटद्वार कांडाखाल निवासी करिश्मा रावत को आज विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मिल कर बधाई दी है।
आपको बता दें, कोटद्वार कैंप कार्यालय में ऋतु खंडूड़ी ने करिश्मा रावत को फूल माला ओर अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया और बधाई दी। उन्होंने करिश्मा रावत की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और उनकी माता अनीता देवी और पिता कमल सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि करिश्मा रावत की ये उपलब्धि उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देश भर की बेटियों के लिए मिसाल है।