उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। एकेडमिक फील्ड हो या स्पोर्ट्स, बेटियां हर जगह धाक जमा रही हैं। अब क्रिकेट जगत में उत्तराखण्ड की बेटी राघवी बिष्ट और नंदिनी ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने 13 दिसंबर 2024 की रात 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जो अगले दो सप्ताह में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। हरमनप्रीत कौर टीम की अगुआई करेंगी। इस टीम में उत्तराखण्ड की नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट का भी चयन हुआ है। उनके चयन से उत्तराखण्ड में ख़ुशी का माहौल है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड के लिए खेलते हुए भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले दोनों पहले खिलाड़ी है। दोनों इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए जूनियर लेवल क्रिकेट खेल चुके हैं।
राघवी बिष्ट को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का इनाम मिला
गली क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राघवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल के मैदान में कूद पड़ी हैं। यह पहली बार नहीं है, जब राघवी बिष्ट ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है, इससे पहले भी वह साल 2022 में उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर चुकी हैं। तब उन्होंने वुमेन अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। वहीं, अब उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी बिष्ट ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे को सफल बनाया है। तीन मुकाबलों में तीन अर्धशतक जमाकर राघवी बिष्ट ने भारतीय सीनियर टीम के लिए दावेदारी पेश की है। टी-20 मुकाबलों में जो कसर रह गई थी, वो राघवी बिष्ट ने वनडे में पूरी कर दी। पहले मैच में 82, दूसरे में 70 और तीसरे में 53 रन बनाकर राघवी ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और अपने चयन को सही साबित किया। भारतीय टीम को भले ही वनडे सीरीज़ में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे सीरीज़ में भारत को एक उभरता हुआ स्टार खिलाड़ी मिल गया है। यह पहली बार नहीं है, जब राघवी बिष्ट ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी वो साल 2022 में उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर चुकी हैं।
क्रिकेट खेल रही नंदिनी ने हर टूर्नामेंट में छोड़ी अपनी छाप
पिछले लंबवे वक्त से उत्तराखण्ड के लिए क्रिकेट खेल रही नंदिनी ने हर टूर्नामेंट में छाप छोड़ी है। नंदिनी भारतीय अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुकी है। उत्तराखण्ड के लिए भी उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं तो वहीं विकेटकीपर के रूप में उनके कौशल ने हर किसी को प्रभावित किया है। इस बार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की खिलाड़ी नंदिनी कश्यप ने सीनियर महिला T20 चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। नंदिनी ने टीम ई के लिए खेलते हुए पांच पारियों में 332 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से चार फिफ्टी भी निकली। उनका औसत 80 से ज्यादा का रहा। यह प्रदर्शन उनके उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करता है। नंदिनी उत्तराखण्ड की उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने जूनियर क्रिकेट से निकलकर सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई है।