Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बाल गौरव पुरस्कार से तेजस तिवारी को किया गया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कमी नहीं है। शिक्षा, कला, संगीत, एक्टिंग, खेल कूद से लेकर हर क्षेत्र में यहां के लोग देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं। इस कड़ी में अब एक बार फिर से दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र तेजस तिवारी ने उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। तेजस तिवारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड बाल गौरव सम्मान से नवाजा गया है। 

बता दें, नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के निवासी तेजस तिवारी को शतरंज जैसे शातिर व दिमागी खेल में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने के लिए बीते 18 दिसंबर को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड बाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। दरअसल, तेजस अभी कक्षा 1 के छात्र हैं जो हल्द्वानी के दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में अध्यनरत है।तेजस अभी महज 7 वर्ष के है लेकिन उन्होंने इतनी कम उम्र में ही विशेष उपलब्धियां हासिल की है जिसके चलते उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।इससे पहले तेजस ने साढ़े 5 साल की आयु मे फिडे रेटिंग हासिल कर वर्ष 2023 के जुलाई महीने में विश्व के सबसे कम उम्र के फीडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी होने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

इतना ही नहीं बल्कि वर्ष 2024 के सितंबर महीने में मैसूर कर्नाटक में आयोजित नेशनल अंडर 7 शतरंज प्रतियोगिता में तेजस ने देश भर के बच्चों के बीच 9 में से 7 जीत हासिल की और एक ड्रॉ से 7.5 अंक बनाकर पांचवा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा तेजस ने सहारनपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित सीबीएसई जोनल प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में भाग लेकर सात में से 6 मैच जीतकर स्कूल को जोनल चैंपियन बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तेजस अभी तक 50 से अधिक शतरंज प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं जिसमें उन्होंने कई पुरस्कार हासिल किए हैं।

Comments