Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की अनोखी शादी, 40 गरीब बच्चे बने बराती

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के कर्णप्रयाग नगर में एक अनोखी शादी देखने को मिली। जहां एक शादी समारोह में 40 गरीब बच्चों को मुख्य बराती बनाया गया और बरात पहुंचने पर सभी बच्चों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

आपको बता दें, यह शादी खूब चर्चा में है और विवाह में की गई अनूठी पहल की वजह परिवार को भी सराहना मिल रही है। इन मुख्य बरातियों को तोहफे में गर्म कपड़े दिए गए। साथ ही बरात पहुंचने पर सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। कर्णप्रयाग के उद्यमी रामकृष्ण भट्ट और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट के भतीजे अंशुल भट्ट की शादी 10-11 दिसंबर को आयोजित हुई। सभी परिवारजनों ने निर्णय लिया कि शादी में गरीब बच्चों को मुख्य बाराती बनाया जाए।

इसके बाद अखिल भारतीय सेवा अभियान (एमफॉर सेवा) हॉस्टल के 40 बच्चों को शादी में मुख्य बाराती के लिए न्यौता दिया गया और ट्रैक सूट बांटे। बरात पहुंचने पर सभी बच्चों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। आयोजन में शामिल बच्चे कुछ शर्माते हुए काफी खुश दिखे। भट्ट परिवार ने निर्णय लिया कि भविष्य में किसी भी कार्यक्रम में गरीब बच्चों को पढ़ाई सहित अन्य जरूरत के सामान के लिए मदद की जाएगी। इस पहल की लोगों ने सराहना की है।


Comments