उत्तर नारी डेस्क
मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। इसमें लड़कियां, लड़कों से कहीं पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही देश विदेश में देवभूमि का नाम रोशन भी कर रही हैं। इसी क्रम में अब अल्मोड़ा जिले की आयुषी बांगा का नाम भी जुड़ गया है। जिनका पीएचडी के लिए चयन थाईलैंड में हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
बता दें, अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की छात्रा आयुषी बांगा का चयन थाईलैंड के एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पीएचडी के लिए हुआ है। दरअसल आयुषी अभी एसएसजे में स्थापित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के एनआरडीएमएस उत्तराखण्ड में एमएससी रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएएस की छात्रा है जिनके चयन के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल बना हुआ है।