Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी गुंजन बिष्ट ने UPSC परीक्षा में हासिल की पहली रैंक, बनी जियो साइंटिस्ट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और समाज और देश को उन पर गौरन्वित करती है। अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवा व युवतिओं की प्रेरणा भी बनती है। उत्तराखण्ड की बेटियां अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढाती है परन्तु सफलता के कई मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश को भी उन पर गौरन्वित होने का अवसर देती है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उत्तीर्ण कर जियो साइंटिस्ट बनने का उच्च मुकाम हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली गुंजन बिष्ट की, जिन्होंने जियो साइंटिस्ट बनने का उच्च मुकाम हासिल किया है। गुंजन की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल तो है ही साथ ही पूरे प्रदेश को गौरवान्वित महसूस करवाया है।

बता दें, नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के लालकुआं क्षेत्र के जीतपुर (दौलतपुर) गोलापार की निवासी गुंजन बिष्ट ने UPSC संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल कर जिओ साइंटिस्ट बनने का मुकाम हासिल किया है। इससे पूर्व गुंजन ने गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया में आठवीं रैंक हासिल की थी और अभी हाल ही में उनके द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से जियो फिजिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। दरअसल गुंजन के पिता किसान है जबकि गुंजन की माता गृहणी है। गुंजन बिष्ट कि इस विशेष उपलब्धि के बाद से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Comments