Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नए साल से आने वाली बाहरी वाहनों पर लगेगा ग्रीन सैस टैक्स

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में नए साल से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह कदम राज्य के पर्यावरण और ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। अब जैसे ही कोई वाहन राज्य की सीमा पार करेगा, एएनपीआर कैमरों की मदद से वाहन के फास्टैग वॉलेट से निर्धारित राशि स्वचालित रूप से कटकर सरकार के खाते में जमा हो जाएगी।

फिलहाल यह टैक्स केवल मालवाहक कमर्शियल वाहनों पर लागू था, लेकिन नए नियम के तहत निजी और छोटे वाहनों से भी ग्रीन सेस वसूला जाएगा। सरकार का कहना है कि इस टैक्स से जुटाई गई राशि का उपयोग राज्य के पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास में किया जाएगा। इस कदम से ट्रैफिक प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा में सुधार की उम्मीद है।

Comments