Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार निवासी BSF जवान जगदीश सिंह की मौत

उत्तर नारी डेस्क 


जम्मू कश्मीर के सांभा जनपद से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुःखद ख़बर सामने आई है। यहां बीएसएफ के 65 बटालियन के इको कंपनी में एएसआई के पद पर कार्यरत जवान जगदीश सिंह की हृदय गति रुकने से निधन हो गया। शहीद जवान की पहचान पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार भाबर क्षेत्र के अंतर्गत देवरामपुर मोटाढाक निवासी जगदीश सिंह (57) के रूप में हुई है। जवान के निधन के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। 

बीएसएफ के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि देवरामपुर तल्ला मोटाढाक निवासी जगदीश सिंह पुत्र चंद्र सिंह बीएसएफ के 65 बटालियन के इको कंपनी में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के सांभा जनपद के अरनिया सेक्टर में थी। परिजनों ने बताया कि रविवार को ड्यूटी के दौरान पौने बारह बजे के करीब अचानक ही उन्हें दौरा पड़ा।जिस पर बीएसएफ के जवान उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बीएसएफ के जवान उन्हें हायर सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीएसएफ के अधिकारियों ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। मंगलवार शाम को सेना के वाहन से दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर के उनके आवास पर लाया गया। जैसे ही पार्थिव शरीर घर के आंगन में पहुंचा, परिजन बिलख पड़े। 

बता दें, शहीद जगदीश सिंह अपने पीछे वृद्ध पिता के साथ ही पत्नी प्रकाशी देवी, बेटा संजीव सिंह, हरेंद्र सिंह और बेटी सरिता को छोड़ गए हैं। वहीं, उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

Comments