Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कुलदीप सिंह कंडारी बने भारतीय सेना में अफसर

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं का भारतीय सेना में जाना बचपन से देखा एक सपना होता है। भारतीय सेना में शामिल होने के सपने को साकार करने के लिए कई युवा जी तोड़ मेहनत कर सेना में जगह बनाते है और राज्य का नाम गौरवान्वित करते हैं। अब इसी क्रम में कुलदीप सिंह ऑफिसर स्पेशल कमीशन पास कर के भारतीय सेना में ऑफिसर बन गए है। अब इनकी तैनाती असम राइफल असिस्टेंट कमांडेंट पद पर हुआ है। 

बता दें, रानीगढ क्षेत्र दुवा निवासी कुलदीप सिंह कंडारी पुत्र मदन सिंह कंडारी उम्र 35 वर्ष इनकी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल, इंटर और स्नातक नागालैंड मणिपुर से हुई। इनकी माता शांता देवी व पत्नी सपना देवी गृहिणी हैं। वर्तमान समय में रायपुर देहरादून में निवास करते हैं। ये पिछले 13 वर्षो से आसाम राईफल में सिपाही पद पर सेवारत थे। वहीं कुलदीप सिंह कंडारी के सेना में ऑफिसर बनने पर पूरे परिवार,गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है।


उत्तराखण्ड में दो दिन बिगड़ेगा मौसम, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। उत्तराखण्ड में बर्फबारी के बाद भले ही मौसम साफ हो गया है परन्तु दिन में चटक धूप खिलने से सर्दी का अहसास कम हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सप्ताह भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसके चलते रातें और भी सर्द होंगी। एक दिसंबर से अब तक के तापमान की बात करें तो दून में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। जबकि बीते चार दिन से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे ही रह रहा है। 

इसके चलते दिन के मुकाबले रात के समय अधिक ठंड हो रही है और सर्द हवाएं खूब परेशान कर रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन कोहरा छाने की आशंका है। इसके बाद शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। 17 दिसंबर से तापमान में और कमी आएगी साथ ही शीतलहर चलने की चेतावनी भी है। इसके कारण आने वाले दिनों में ठंड अभी और परेशान करेगी।


अश्लीलता फैला कर कमाए 528K फॉलोवर हुए धड़ाम, अकाउंट डिलीट

उत्तर नारी डेस्क 

सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में आजकल के युवा जानलेवा स्टंट के साथ साथ अश्लील कंटेंट भी परोस रहे हैं जिससे समाज के नाबालिग व नवयुवकों में बेहद गलत संदेश जा रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय जनता द्वारा आए दिन हरिद्वार पुलिस से की जाती है।

ऐसे लोगों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कलियर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जानलेवा व अश्लील कंटेंट अपलोड करने पर 02 युवतियों सहित कुल 05 लोगों को हिरासत में लेकर मर्यादा का पाठ पढ़ाया।

युवक युवतियों द्वारा गंगनहर में एक दूसरे को धक्का देकर जान जोखिम में डालने व अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाए जाते थे जिसपर कार्रवाई करते हुए कलियर "धनौरी" पुलिस द्वारा पति पत्नी सहित 05 लोगों को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया व भविष्य के लिए आगाह करते हुए नोटिस देकर रिहा किया गया। आरोपियों द्वारा अपनी गलती का एहसास होने पर माफी मांगी एवं अश्लील व जानलेवा कंटेंट डिलीट कर दिया।


Comments