Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मंजू पांडे ने UKPSC में हासिल की 5वीं रैंक, बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हो या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है अल्मोड़ा जिले की मंजू पांडे। मंजू पांडे ने यूकेपीएससी की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5वीं रैंक हासिल कर जिले और क्षेत्रवासियों का  नाम रोशन किया है। उनके चयन से स्‍वजनों में जश्‍न का माहौल है। 

बता दें, यूकेपीएससी ने संस्कृत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसमें उत्तराखण्ड के कई होनहार युवाओं व बेटियों ने विशेष उपलब्धियां हासिल की है। इसी बीच अल्मोड़ा जिले के पनुवानौला क्षेत्र के काली पाटली नौला की निवासी मंजू पांडे ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इससे पूर्व मंजू पांडे डाक विभाग में अपनी सेवाएं दे चुकी है तथा यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं जिसके चलते वर्तमान समय में वह दिल्ली सरकार के तहत एक सरकारी विद्यालय में संस्कृत प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।

दरअसल मंजू पांडे के पिता महेश पांडे प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं जबकि मंजू की माता गीता देवी गृहणी है। वहीं दूसरी ओर मंजू के बड़े भाई मनोज पांडे वर्तमान समय मे विधि की पढ़ाई कर रहे हैं जो सामाजिक कार्यकर्ता तथा राष्ट्रीय नीति संगठन के सचिव पद पर तैनात है। मंजू की इस अभूतपूर्व उपलब्धि  पर परिवार में जश्न का माहौल है। उनकी इस सफलता पर उत्तर नारी की टीम की ओर से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

Comments