Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा शहर में लगातार ओवर स्पीडिंग और ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर की जा रही कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

दून पुलिस के द्वारा शहर में लगातार ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर कार्रवाई की जा रही है। ख़ासकर ऐसे लोग जो शराब पीकर ड्राइविंग करते हैं या फिर नवयुवक जो वाहनों से ओवर स्पीडिंग करते हैं, उनको लेकर पुलिस विशेष कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही पुलिस चेकिंग के दौरान देर रात तक बेवजह घूमने वाले नवयुवकों से भी पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचित कर हिदायत दे रही है। 

जिसको लेकर एसपी सिटी देहरादून प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते डेढ़ माह में अब तक 2 हज़ार से अधिक चालान किए जा चुके हैं, साथ ही मुख्य थाना क्षेत्रों जिनमें डोईवाला, विकास नगर, सहसपुर और ऋषिकेश शामिल हैं, इनमें स्पीडगन भी दी गई है, जिसके माध्यम से ओवर स्पीडिंग पर भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी पुलिस का पूरा फोकस क्रिसमस, विंटर कार्निवाल व न्यू ईयर को लेकर है, जिसको लेकर पुलिस बल तैनात करने के साथ ही अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं।

Comments