उत्तर नारी डेस्क
दिल्ली स्थित राजपथ पर 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में देवभूमि उत्तराखण्ड के तीन एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग करते हुए नजर आने वाले हैं। जो उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात है। तीनों कैडेट्स चंपावत जिले के लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ पूरे उत्तराखण्ड का सीना चौड़ा हो गया है बल्कि क्षेत्र में खुशी की लहर है।
बता दें, जिले के लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी इकाई के तीन कैडेट्स का चयन आगामी 26 जनवरी को होने वाली राजपथ परेड के लिए हुआ है जो महाविद्यालय के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल इस परेड मे गुमदेश की निवासी योगिता प्रथोली पुत्री भगत सिंह जाख, लोहाघाट के बिशुंग निवासी अंकित फर्त्याल पुत्र महेंद्र सिंह समेत खटीमा के दीपांशु जोशी पुत्र भुवन जोशी दिल्ली में आयोजित राजपथ परेड में नजर आने वाले हैं। बताते चलें ये तीनों छात्र वर्तमान में लोहाघाट महाविद्यालय में अध्यनरत है। लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा ने बताया कि तीनों कैडेट्स इस समय दिल्ली पहुंच चुके हैं जो एक महीने के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत राजपथ और अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए नजर आने वाले हैं। तीनों कैडेट्स की इस विशेष उपलब्धि पर महाविद्यालय परिसर में खुशी का महौल है।