Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड मौसम अपडेट, बारिश और बर्फबारी के बाद शीत लहर बढ़ने की संभावनाये

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धामों के अलावा, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, औली के साथ कुमाऊं मंडल में मुनस्यारी, बागेश्वर, नैनीताल की ऊंची चोटियों व रानीखेत-मुक्तेश्वर में हुआ हिमपात।

मौसम विभाग ने 12 जनपदों में शीत लहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी (Snowfall in Uttarakhand) होने से मैदान में तापमान एकाएक गिर गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान में सात और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।

मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में कहीं-कहीं शीत लहर चलने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया मंगलवार को दून का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शीत लहर चलने से ठंड में इजाफा हो सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में इसका असर देखा जा रहा है।


उत्तराखण्ड : UPSC और PCS परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को यहां फ्री कोचिंग के साथ मिलेंगे 4000 रुपये

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में यूपीएससी और पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड का एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में छात्रों को निःशुल्क परीक्षा की कोचिंग दी जायेगी। इसके साथ ही छात्रों को 4000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड (वजीफा) दिया जायेगा। वहीं, देश भर के किसी भी राज्य से छात्र कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। आवेदन के लिए अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी पात्र हैं। आवेदन के बाद छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जिसको उतीर्ण करने के बाद ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

गढ़वाल विवि के अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि केंद्र में छात्र 100 सीटों के लिये आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी और पीसीएस की कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो छात्र प्रवेश परीक्षा पास करेंगे, उसके बाद उनको मेरिट का आधार पर प्रवेश मिलेगा। कोचिंग के साथ ही छात्रों को प्रतिमाह 4000 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। जिससे छात्र पढ़ाई के साथ यहां रहकर अपना खर्च भी चला सके। वहीं छात्रों के 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। 

उन्होंने आगे बताया कि केंद्र में छात्रों की पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक नियुक्त हैं, जो अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ हैं। पिछले कुछ सालों में यहां से छात्र यूपीएससी और स्टेट पीसीएस के लिए चयनित हुए हैं। छात्र https://hnbguadm.samarth.edu.in/dace/ से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विवि द्वारा दो सेंटर रुड़की और गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में बनाए गए है। छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर दिया जायेगा। आवेदन के लिए छात्र का ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

Comments