उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के वैभव बिजल्वाण का राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चयन हो गया है। यह उत्तराखण्ड के लिए आरक्षित एकमात्र सीट थी। जिसमे दून के वैभव को दाखिला मिला है। वैभव बिजल्वाण ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
आपको बता दें, देहरादून के विद्या विहार फेज-एक में रहने वाले वैभव को बचपन से ही फुटबाल खेलने का जुनून था। उनका सपना था कि वह पुर्तगाल की किसी प्रसिद्ध फुटबाल अकादमी में दाखिला लेकर एक पेशेवर खिलाड़ी बनें। जब उन्होंने अपने पिता से इस बारे में बात की तो उनके पिता ने कहा, फुटबाल में उत्कृष्टता हासिल करने के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। इसलिए, आरआईएमसी में दाखिला लेकर पढ़ाई और फुटबाल दोनों साथ कर सकते हैं। पिता की इस सीख के बाद वैभव ने कड़ी मेहनत के बाद आरआईएमसी की लिखित परीक्षा पास कर ली।
बताते चलें, वैभव के पिता जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण उत्तरकाशी में स्थित एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस की सी कंपनी के प्रभारी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। जबकि मां निर्मल साइबर सेल, एसएसपी कार्यालय, देहरादून में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।