Uttarnari header

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में शुक्रवार को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ओम प्रकाश नेगी ने महाविद्यालय में संचालित उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय केंद्र (14018) का औचक निरीक्षण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कैलाश चंद्र दुतपुडी ने कुलपति का औपचारिक स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

प्राचार्य ने बताया कि केंद्र का सफल संचालन तथा छात्रों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकताएं हैं।  उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक समन्वयक डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कुलपति ने केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर कार्यालय सहायक पृथ्वी सिंह बर्त्वाल, बी.एस. रावत एवं अनुज सिंह उपस्थित रहे।

Comments