Uttarnari header

uttarnari

8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी निरीक्षक पौड़ी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम कोटद्वार द्वारा 03 व्यक्तियों क्रमशः राजेन्द्र सिंह को 22 बोतल (61पव्वे 8PM व 25 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की) के साथ डिग्री कॉलेज रोड के पास से, आबिद को 54 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ BEL फैक्ट्री से व जीतू को 150 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ कौड़ियां कैंप के पास से तथा पौड़ी पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह रावत को 24 बोतल (96 पव्वे  मैकडॉवल) अंग्रेजी शराब  के साथ पाबौं से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः कोतवाली कोटद्वार एवं कोतवाली पौड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments