उत्तर नारी डेस्क
13 जनवरी को पूजा रावत निवासी-कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके ब्यूटी पार्लर में लगे ए.सी. से कॉपर की वायर चोरी कर दी है। साथ ही 14 जनवरी को गौरव जोशी निवासी-कोटद्वार कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मां भगवती मंदिर जीवानंदपुर कोटद्वार के दानपात्र व मंदिर के पास स्थित आनंद सिंह नेगी के निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार चोरी कर दी है। जिस संबन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर दोनों अलग-अलग मामलों में कोतवाली कोटद्वार पर क्रमशः मु0अ0स0-29/25, धारा-303(2) बीएनएस व मु0अ0स0- 31/25, धारा-305/331(2)/ 317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त शुभम काला को चोरी के माल ए.सी.की कॉपर तार व आनंद सिंह नेगी के निर्माणाधीन मकान से चोरी गई बिजली की तारों एवं मंदिर से चोरी किया गया दानपात्र के साथ आनंद हॉस्पिटल के निकट नींबूचौड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मानानीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।