Uttarnari header

uttarnari

देहरादून लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आ गया हाथी, मची अफरा-तफरी

उत्तर नारी डेस्क 


लगातार हाथियों का शहरी क्षेत्र में आने का क्रम जारी है। आये दिन हाथी शहरी इलाक़े में घुस कर उत्पाद मचाते नज़र आते है। इसी क्रम में अब खबर देहरादून से है। जहां जॉली ग्रांट एयरपोर्ट जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक हाथी आ धमकता है और टोल पर सैकड़ो गाड़ियों के बीच से होकर गुजर जाता है।इस दौरान विशालकाय हाथी को देखकर गाड़ी में बैठे लोग भी सहम गए।

जानकारी के मुताबिक आज लगभग शाम 4:00 के आसपास एक हाथी देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह ही दी वाला के जॉलीग्रांट क्षेत्र में एक हाथी ने दो बुजुर्गों की जान भी ले ली संभावना यही जताई जा रही है कि यह हाथी वही हो सकता है क्योंकि जिस जगह पर इसने टोल प्लाजा पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है उसे जगह से घटनास्थल की दूरी ज्यादा नहीं है।गनीमत यह रही की हाथी जिस वक्त हाईवे पर आया उसे वक्त उसके सामने कोई गाड़ी नजदीक नहीं आई जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ियों को देखकर हाथी गुस्से से चिल्ला रहा है इस मार्ग पर पहले भी कई बार हाथी आ चुके हैं और इसी तरह से गाड़ियों के पहिए रुक जाते हैं। गनीमत आज यह रही कि यह वाक्य उजाले में हुआ अगर अंधेरे में होता तो यहां से निकलने वाले कई बाइक सवार या कर सवार इसके रास्ते में आ सकते थे।

Comments