Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में शीतलहर ने किया परेशान, पढ़ें मौसम अपडेट

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में मौसम खराब बना हुआ है। पहाड़ से मैदान तक आसमान में बादल छाए हैं। शनिवार को बदरीनाथ धाम की चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम के बदले पैटर्न के चलते विंटर बारिश में यह असर देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 21 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 22 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलने के आसार हैं।

Comments