उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये तेज झटके शुक्रवार सुबह पौने सात बजे से सवा आठ बजे तक महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका सात बजकर 42 मिनट पर करीब 3-4 सेकंड तक महसूस किए गए। जबकि भूकंप का दूसरा और तीसरा झटका 8 बजकर 19 एवं 8 बजकर 22 मिनट पर महसूस किया गए। भूकंप के दूसरे झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 3.5 आकी गई है। बताया गया है कि इसका केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था। जिसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग से सामने नहीं आ पाई है।
बता दें, भूकंप के झटके उत्तरकाशी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू समेत भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, पुरोला व मोरी समेत आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के उत्तर पूर्व दिशा में 20 किमी दूर बताया गया है।स्थानीय लोगों के मुताबिक भूकंप के ये झटके काफी तेज थे। इसकी तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और डर के मारे करीब 20-25 मिनट तक घर के अंदर नहीं गए। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर समाने नहीं आई है। फिलहाल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा भूकंप के बारे में सभी तहसीलों से जानकारी मांगी जा रही है।
भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है उत्तरकाशी
गौरतलब है कि प्रदेश का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है।