Uttarnari header

uttarnari

उत्तरकाशी में आज फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, सुबह-सुबह कांप उठे लोग

उत्तर नारी डेस्क 



उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में 24 घंटे में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार तड़के से दिन तक उत्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके महसूस कि गए थे। शुक्रवार को भूकंप के झटकों से वरुणावत पर्वत भी हिल गया था। इससे वरुणावत पर्वत पर भू-स्खलन हुआ था। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। वहीं, भूकंप का ये चौथा झटका आज सुबह करीब 5 बजकर 48 मिनट पर उत्तरकाशी में महसूस किया गया। जब भूकंप आया, तब लोग गहरी नींद में सोए थे। भूकंप के झटके से उनकी नींद खुली। इसके बाद डरे-सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। 

बता दें, भूकंप की तीव्रता 2.04 मापी गई है। भूकंप का केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में जमीन से करीब 5 किमी गहराई में बताया गया है। फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन लगातार आ रहे भूकंप से लोग भय में हैं।

Comments