उत्तर नारी डेस्क
वादी हिमांशु वर्मा, निवासी-कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर लुभावनी स्कीम में निवेश करने के नाम पर 03 लाख रुपये की ठगी की गई है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-231/24 धारा 318(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार कर वहीं के परिवेश में ढलकर अथक प्रयासों के फलस्वरूप गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अमन व जसवंत को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।