Uttarnari header

कोटद्वार : दहेज उत्पीड़न, अवैध शराब सहित अन्य मामलों में फरार चल रहे 03 वारंटी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय कोटद्वार से जारी NBW वाद  संख्या-3774/2023, धारा-60/68 आबकारी अधिनियम से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त राकेश को कौड़ियां कैम्प कोटद्वार, वाद संख्या-2350/23, धारा-138 NI Act से संबंधित अभियुक्ता रश्मि देवी को पदमपुर व वाद संख्या-285/2022,धारा- 498A/323/504/506 IPC से संबंधित अभियुक्ता जाहिदा को मंडावर, बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त सभी गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

Comments