Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा मुक्ति केन्द्रों का प्रशासन के अधिकारियों के साथ किया सामूहिक निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर कोटद्वार में स्थित नशामुक्ति केन्द्र माँ शक्ति जनजागृति समिति, बाबा खड़ग सिंह गगर कुम्भीचौड़, कोटद्वार का सामूहिक निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और जो कमियां पाई गई उनका शीघ्र निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

साथ ही पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार, अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र सिंह खाती, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू के द्वारा जिला कारागार पौड़ी का सुरक्षा और अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान कारागार परिसर स्थित मुख्य स्थानों का निरीक्षण करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए गए।

Comments