Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले चोर को चोरी के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

 उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 20.01.2025 को वादी गौरव मिश्रा, निवासी-गोविंद नगर द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि उनके भाई के घर में काम करने वाले किसी मजदूर ने उनके घर से मोबाइल  फोन चोरी करके वहां से भाग गया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-35/25,धारा-305 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मोहम्मद सारीक को दिनांक 21.01.2025 को चोरी के मोबाइल फोन (Redmi कंपनी) सहित नजीबाबाद रोड कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments