Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : युवती के गुम हुए गिफ्टेड iPhone को पुलिस ने सकुशल किया युवती के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क


दिनाँक 19.01.2025 को महिमा सेमवाल, निवासी- कुंभी चौड़ कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में अपने मोबाइल आईफोन के गुम होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि यह आईफोन उनके पिता द्वारा उन्हे 12 वीं में टॉप करने पर गिफ्ट में दिया था इसके साथ ही फोन में मेरे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हैं। जिस कारण मेरे फोन का मिलना अति आवश्यक है। 

जिस पर कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा सर्विलांन्स की मदद से मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस करते हुए युवती के गुम हुए मोबाइल फोन को तीन दिवस के भीतर खोज लिया गया। जिसके पश्चात आईफोन को सकुशल युवती के सुपुर्द किया गया, गुम हुए आईफोन के मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी युवती के चेहरे पर आईफोन मिलने से मुस्कान लौट आई। अपने खोये हुए फ़ोन को वापस पाकर युवती द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments