उत्तर नारी डेस्क
गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट 70वा गढ़वाल कप स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में आज पांचवे दिवस पर रोमांचक दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबले देखने को मिला। जिसमें पहला मुकाबला कण्व सिटी यूनाइटेड कोटद्वार की अनुभवी टीम का मुकाबला जयपुर एलाइट के मध्य खेला गया।
कण्व सिटी यूनाइटेड कोटद्वार टीम ने अपने विजय रथ को जारी रखते हुए एकतरफा मुकाबले में विपक्षी जयपुर एलाइट टीम को 3/1 से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाई।
पहले मैच का उद्धघाटन साकेत बडोला डायरेक्टर टाइगर रिजर्व एवं आकाश गंगवार डीएफओ लैंसडौन व राहुल रावत रेंजर कोटद्वार द्वारा किया गया।
कण्व सिटी यूनाइटेड कोटद्वार की टीम से पहला गोल अनीश ने 20 मिनट में किया। एवं 26 मिनट मिनट में ही कोटद्वार की टीम से शुभम ने बिहार शानदार गोलकर अपनी टीम को 2/0 की बढ़त दिलाई।
सेकंड हाफ में 66वे मिनट में अंकुल ने एक गोल कर अपनी टीम को 3/0 से बढ़त दिलाने में कामयाब रहे। एवं 80 मिनट में विपक्षी टीम जयपुर द्वारा एकमात्र गोल किया गया।
गढ़वाल कप के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोटद्वार की टीम द्वारा सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में वह कामयाब रही।
पहले मैच का उद्धघाटन साहिल एल्डिगो डायरेक्ट ग्रोथ सेंटर सिखड्डी, सुमन कोटनाला अध्यक्ष मंडी समिति कोटद्वार एवं सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल द्वारा किया गया।
विदेशी खिलाड़ियों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ की टीम इस मैच का मुख्य आकर्षण रही। लेकिन दून सिटी एफसी के गोलकीपर खिलाड़ी ओम थापा टूर्नामेंट का दूसरा रेड कार्ड खाकर मैच से बाहर होना पड़ा।
सेकंड हाफ की शुरुआत में बेहद ही शानदार शुरुआत के साथ विवेक बिष्ट ने 55वे मिनट में अपनी टीम के लिए गोल करने में कामयाब रहे।
यही गोल निर्णायक साबित रहा और विदेशी खिलाड़ियों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ की टीम को दून सिटी एफसी एक सुनने से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
इसी के साथ आज के क्वार्टर फाइनल की समाप्ति के पश्चात सेमीफाइनल में मुख्य चैरिटी में गढ़वाल कप राइफल (16 वीं), अरेवा नोएडा के कण्वनगरी यूनाइटेड कोटद्वार एवं दून सिटी एफसी रही।
कल का बेहद रोमांचक सेमीफाइनल गढ़वाल राइफल 16 वी एवं अरेवा नोएडा के विदेशी खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। कल के सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा 12:00 बजे किया जाएगा। आज के मैच के रेफरी प्रखर, रोहित रहे और ऑफिसियल ऋतिक एवं शिवम नेगी एवं आज के मैच में शानदार कमेंट्री में तरुण इष्टवाल द्वारा की गई।