Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 16वीं गढ़वाल रायफल और दून सिटी एफसी के बीच कल खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

उत्तर नारी डेस्क 

गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति राष्ट्रीय  फुटबॉल प्रतियोगिता 70वां गढ़वाल कप स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में आज दूसरे सेमीफाइनल से पूर्व आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ओर बेटी खिलाओ के कथन को सार्थक करते हुए आज दूसरे सेमीफाइनल से पूर्व आज बालिकाओं का पौड़ी गढ़वाल की मालनी रिवर वैली एफसी एवं मां गंगा हरिद्वार एफसी की टीमों के मध्य एक मैत्री पूर्ण मैच खेला गया। 

जिसका उद्घाटन धर्मेंद्र सिंह समाज सेवी, सुनीता पटवाल योगाचार्या, लक्ष्मी रावत शिक्षिका द्वारा किया गया। जिसमें अपने शानदार खेल के द्वारा एकतरफा मुकाबला 3/0 से हरिद्वार की टीम अपने नाम करने में कामयाब रही और विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल देके पुरुस्कृत किया गया।

आज का दूसरा रोमांचक मुकाबला का उद्घाटन संतोष सिंह रावत ऑनर मिक्स रेस्टोरेंट एंड होटल्स के द्वारा विधिवत रूप से शुरू किया गया। दोनों ही टीम ने शुरू से आक्रमक खेल का प्रदर्शन कर रही थी। जिसमें अपने जवाबी आक्रामक खेल में दून सिटी के 23वे मिनट में सौरव नेगी ने अपनी टीम के लिए पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे।

दूसरे हॉफ की शुरुआत में यूनाइटेड कोटद्वार की टीम जो पिछड़ रही थी जिसे खेल में वापिस लाने में 53 वे मिनट में अनीश कामयाब रहे। उसके बाद दून की टीम द्वारा लगातार कोटद्वार की टीम पर आक्रमक खेल दिखाते हुए 70वे मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2/1 से बढ़त दिलाई।

73वे मिनट में भूपेश ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया। दूसरा गोल भी भूपेश ने 84वे मिनट में चौथा गोल कर अपनी टीम के लिए जीत का रास्ता आसान कर दिया। फिर पांचवा गोल नवीन द्वारा  86वे मिनट में कर अपनी टीम की को जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रहे।

पहली बार गढ़वाल के फाइनल में पहली बार अपनी टीम को पहुंचाने में कामयाब रहे। दून सिटी एफसी ने 5/1 से यह सेमीफाइनल जीत के अपनी सीट फाइनल के लिए  पक्की कर दी।

अब कल खेला जाएगा 70वे गढ़वाल कप के फाइनल में हाइबोल्टेज मुकाबला 11 बजे से गढ़वाल रायफल (16 वी) और दून सिटी एफसी के मध्य खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले से पहले वेटरन खिलाड़ियों (40 वर्ष से अधिक)   कोट ब्लॉक पौड़ी प्लाटूनस एवं लैंसडौन लायंस के मध्य 10 बजे खेला जाएगा।

आज के मैच के रेफरी प्रकाश, रोहित एवं शिवम रहे व ऑफिसियल ऋतिक एवं शिवम नेगी, इन्द्र रहे। आज के मैच में शानदार कमेंट्री में सुरदीप गुसाईं, मेहरबान नेगी द्वारा की गई। स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार भट्ट, उपाध्यक्ष मनीष भट्ट(गोल्डी), सचिव सुनील रावत, सह सचिव गोपाल जसोला, कोषाध्यक्ष अरविंद बंसल एवं समस्त खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Comments