उत्तर नारी डेस्क
आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र से सामने आयी है। जहां रविवार शाम को भी तेंदुए ने हल्ड्यानी गांव में खेतों के पास बकरी चरा रहे ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीण ने किसी तरह से हिम्मत दिखाते हुए पत्थर मारकर अपनी जान बचाई।
जानकारी अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे हल्ड्यानी गांव में दयाल चंद्र (50) पुत्र इंद्रमणि खेतों के पास बकरी चरा रहे थे। इस दौरान अचानक तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया। अचानक हमला करते देख दयाल ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को पत्थर मारकर और हल्ला मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों को आता देख तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण और परिजन दयाल को घायल हालत में बेतालघाट सीएचसी लेकर पहुंचे। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।