Uttarnari header

uttarnari

मसूरी में मीरा सकलानी ने रचा इतिहास, पहली बार महिला बनी नगर पालिका अध्यक्ष

उत्तर नारी डेस्क


निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। मसूरी में पहली बार कोई महिला नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई हैं। 

आपको बता दें, कि नगर पालिका परिषद मसूरी के चुनाव मतगणना आदर्श अटल विश्वविद्यालय घनानंद में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई जिसमें भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी 315 वोटो से विजई रही मीरा सकलानी को कुल 6258 मत मिले वहीं दूसरे नंबर पर उपमा पंवार गुप्ता को 5943 तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी को मिले 2954 निर्दलीय प्रत्याशी नैंसी पवार को 532 और शकुंतला पवार को 432 मतों से संतुष्ट होना पड़ा 

वार्ड नंबर 1 से गौरी थपलियाल, नंबर दो से शिवानी भारती, वार्ड नंबर 3 से बबीता मल्ल, वार्ड नंबर 4 से विशाल खारोला वार्ड नंबर 5 से नीतू चौहान वार्ड नंबर 6 से रुचिता गुप्ता,  वार्ड नंबर 7 से अमित भट्ट, वार्ड नंबर 8 से गीता कुमाई, वार्ड नंबर 9 से पवन थलवाल, वार्ड नंबर 10 से सचिन गुहेर, वार्ड नंबर 11 से रणवीर कंडारी, वार्ड नंबर 12 से पंकज खत्री और वार्ड नंबर 13 से जसवीर कौर विजई रही 

इस मौके पर नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि जनता ने इस बार बदलाव करते हुए सभी युवा प्रत्याशियों को अवसर दिया है और उनके साथ मिलकर ट्रिपल इंजन की सरकार मसूरी के विकास में अहम भूमिका निभाएगी उन्होंने मसूरी की समस्त जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा सभी वर्गों के लिए कार्य किया जाएगा

Comments