उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवा अच्छे पदों पर काबिज होकर अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में अब नैनीताल जिले के चोपड़ा गांव के प्रवीण सिंह जीना ने ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर चयनित होकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें, प्रवीण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक सरकारी विद्यालय से प्राप्त की। 2014 में शहीद हीरा बल्लभ राजकीय इंटर कॉलेज, ज्योलीकोट से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद, उन्होंने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की। उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण और मेहनत उन्हें हमेशा उत्कृष्ट छात्रों में गिना जाता रहा। वर्तमान में प्रवीण उत्तर प्रदेश के एक सरकारी बैंक में कार्यरत थे, और अब ग्रामीण बैंक में मैनेजर पद पर उनका चयन उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी और गर्व का माहौल है।