उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, वालीबॉल, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग, निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। आज हम आपको पौड़ी गढ़वाल जिले की अंजलि बिष्ट से रूबरू करवाने वाले है, जिनका चयन उत्तराखण्ड महिला क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले के सतपुली क्षेत्र के पाटीसेन की निवासी अंजलि बिष्ट का उत्तराखण्ड महिला क्रिकेट टीम में बतौर ऑल राउंडर चयन हुआ है। दरअसल अनूप बिष्ट की पुत्री अंजलि बिष्ट कई सालों से क्रिकेट जैसे विशेष खेल में जी तोड़ मेहनत कर रही थी जिनकी मेहनत और लग्न आज रंग लाई है। अंजलि की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।