उत्तर नारी डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में देश भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से सीधा संवाद करते है। इस दौरान पीएम ने परीक्षा के तनाव, परीक्षा की तैयारी में दबाव, करियर के चुनाव, मोबाइल के सकारात्मक इस्तेमाल, आत्मविश्वास बनाए रखने, आदि जैसे विषयों से सम्बन्धित छात्रों के प्रश्नों का जवाब देते है। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ” परीक्षा पे चर्चा’ को लेकर स्कूल के बच्चे ख़ासा उत्साहित हैं। खास बात यह है कि इस बार उत्तराखण्ड से देहरादून की फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं कक्षा की छात्रा प्रीति तपाली को पीएम मोदी से सीधी बात करने का सुनहरा मौका मिला है।
विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के मुताबिक, इस साल राज्य के कोटे से 2 छात्रों का चयन किया जाना था। प्रीति तपाली का नाम पहले ही तय हो चुका है और जल्द ही दूसरे छात्र का चयन भी किया जाएगा। वहीं, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रति छात्रों और अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रीति तपाली और उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री से मिलकर उनकी सलाह सुनना एक बड़ी प्रेरणा होगी, जो परीक्षा के दौरान उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगा। वहीं बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओ की बात करें तो परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च तक होंगी। इस साल 2,23,403 छात्र परीक्षा देंगे, जिनमें 1,13,690 हाई स्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल हैं।
बता दें, ‘परीक्षा पे चर्चा’ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बन चुका है। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के मनोबल को बढ़ाता है, बल्कि अभिभावकों को भी बच्चों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करता है।