उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक/ डाटा एंट्री ऑपरेटर/ स्वागती/ मेट/ आवास निरीक्षक/ कार्यप्रवेक्षक/ कम्प्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
बता दें, इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन पूर्व में प्रस्तावित तिथि के अनुसार ही आगामी 19 जनवरी को यानी रविवार के दिन सुबह 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आगामी रविवार यानी 12 जनवरी से आयोग की आफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा तिथि निर्धारित होने की जानकारी दी गई है।