उत्तर नारी डेस्क
देहरादून जिले के कोतवाली विकासनगर से पोर्नोग्राफी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां युवक द्वारा युवती से शादी का झांसा देकर उसके अश्लील वीडियो धोखे से बनाकर इन वीडियो को विदेशों में चलने वाली अश्लील साइट्स पर अपलोड कर पैसे कमाए है। जब युवती को इसका पता चला तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
जानकारी अनुसार, देहरादून जिले की एक युवती ने अपने प्रेमी अमित चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। युवती का आरोप है कि अमित ने शादी का झांसा देकर उसके अश्लील वीडियो धोखे से बना लिए। आरोपी ने इन वीडियो को विदेशों में चलने वाली अश्लील साइट्स पर अपलोड कर दिया और उन वीडियो से पैसे कमाने लगा।
पीड़ित युवती का कहना है, ‘मैंने कभी भी किसी पोर्नोग्राफी के लिए वीडियो शूट नहीं करवाए थे। न ही मैंने कोई एग्रीमेंट साइन किया था, न ही कोई डिजिटल आईडी बनाई थी। जब मुझे पता चला कि मेरे वीडियो अश्लील साइट्स पर हैं, तो मुझे बहुत गहरा धक्का लगा। यह सब तब सामने आया जब हमारा ब्रेकअप हो गया। मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मेरे वीडियो इन साइट्स पर अपलोड किए गए हैं। इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई’ है। अब इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
वहीं, आरोपी अमित चौहान एक यूट्यूबर है, जो स्थानीय कल्चर पर वीडियो बनाता है। फिलहाल युवती न्याय की गुहार लगा रही है। सूत्रों के मुताबिक अमित ने एसे ही कई लड़कियों के साथ वीडियो बनाकर बेचे हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से जांच की जा रही है विदेशों से चलने वाली इन साइट्स पर वीडियो हटाने और उन पर कार्रवाई करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
बताते चलें कि मामला पोर्नोग्राफी से जुड़ा है, जो भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अवैध तरीके से इन अश्लील साइट्स में भारत में फिल्माए गए हजारों वीडियो हैं, जिनसे आरोपी पैसे कमाते हैं। इस संबंध में विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया, ‘आईपीसी की धारा 376 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने बयान करा दिए गए हैं। सरगर्मी से आरोपी अमित चौहान की तलाश की जा रही है। साइबर पुलिस की मदद ली जा रही है।