उत्तर नारी डेस्क
38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखण्ड को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। यह मेडल बीते बृहस्पतिवार को वुशु खेल में प्राप्त हुआ है, जिसमें उत्तराखण्ड के खिलाड़ी "अचोम तपस" ने वुशु तालू के दाऊसु इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। उत्तराखण्ड का वुशु खेल में ही अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। वुशु में अब तक एक गोल्ड मेडल के साथ 6 मेडल उत्तराखण्ड को मिल चुके हैं।
बता दें, देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में रग्बी, बास्केटबॉल, वुशु, स्क्वैश, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग की प्रतियोगिताएं चल रही है। उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने वुशु में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसमें अचोम तपस ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं, विषम कश्यपने वुशु ताऊलू, नीरज जोशी ने वुशु सांडा, लविश कुमार ने वुशु सांडा, शुभम चौधरी ने वुशु सांडा में कांस्य पदक जीता। वुशु में ज्योति वर्मा बुधवार को ही कांस्य पदक जीत चुकी हैं।