Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नेशनल वेदर ओलंपियाड में पौड़ी गढ़वाल के शुभम देवराडी ने हासिल किया प्रथम स्थान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर के छात्र शुभम देवराडी ने नेशनल वेदर ओलंपियाड में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिससे उन्होंने अपने परिजनों समेत समूचे प्रदेश का गौरवान्वित किया है। शुभम की इस विशेष उपलब्धि के चलते उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया है। 

बता दें, श्रीनगर गढ़वाल के केंद्रीय विद्यालय एसएसबी के छात्र शुभम देवराडी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। शुभम देवराडी को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्मानित भी किया गया जिन्हें 25000 रुपए की नकद राशि समेत एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।

Comments