Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देवभूमि में ये क्या हो रहा है! खानपुर नेता कर रहे गुंडागर्दी

उत्तर नारी डेस्क


खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर रविवार को तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। 

आपको बता दें, प्रणव सिंह के गुट ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हमले के बाद उमेश कुमार अपने कार्यालय पहुंचे और फायरिंग देखकर आग बबूला हो गए। उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली और प्रणव सिंह का पीछा करने के लिए दौड पडे हालांकि उनको पुलिस और समर्थकों ने रोक लिया। 

वहीं प्रणव सिंह ने फायरिंग का वीडियो पोस्ट करते हुए एक बार फिर आर पार की जंग की ओर इशारा किया है। फिलहाल पुलिस हरकत में आई है और पूरे मामले की जांच कर रही है। SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा की इस मामले में किसी को नहीं बक्शा जाएगा और सख्त कार्यवाई की जाएगी।

भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच तनातनी का दौर रविवार को भी जारी रहा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के रूडकी स्थित दफ्तर पर पहुंच गए, जहां विधायक समर्थकों और प्रणव सिंह समर्थकों में मारपीट हो गई। इसके बाद प्रणव सिंह की ओर से फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात को संभाला। इससे पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी और तनातनी हो चुकी है।

खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रही तीखी नोकझोंक ने राजनीति की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों से शुरू हुई यह लड़ाई व्यक्तिगत हमलों और लाइव वीडियोज तक पहुंच गई, जहां नैतिकता और शालीनता पूरी तरह से गायब नजर आई।

यह घटनाक्रम न केवल राजनीति के गिरते स्तर को दर्शाता है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि क्या हमारे नेता अब सिर्फ एक-दूसरे को नीचा दिखाने और बदला लेने में लगे रहेंगे? जब चुने गए प्रतिनिधि खुद मर्यादा भूलकर ऐसे व्यवहार करेंगे, तो जनता का विश्वास और लोकतंत्र का मूल उद्देश्य कैसे सुरक्षित रहेगा।

वहीं, इस पूरे मामले में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कार्यवाही की है। एसएसपी ने साफ शब्दों में स्पष्ट संदेश दिया है कि, गुंडई किसी सूरत में बर्दाश्त नही होगी और मौजूदा एवं पूर्व विधायकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज। इसके साथ ही सुरक्षा में दिए गए गनर भी वापस होंगे, उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी और दोनों पक्षों के असलहाधारियों के लाइसेंस निरस्त होंगे। फ़िलहाल कुंवर प्रणव चेम्पियन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई चल रही है। 

Comments