उत्तर नारी डेस्क
पति-पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर झगड़े और नोंक-झोंक की खबरें तो हमेशा से ही सुनने और देखने को मिलती रहती है। कभी-कभी ये विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। वहीं, अब खबर रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित न्यू आदर्शनगर से है। जहां साहब! खाने में थोड़ा नमक कम होने से नाराज पति ने पत्नी से मारपीट कर दी है। साथ ही घर से भी बाहर निकाल दिया। अब पति घर वापस आने पर धमकी दे रहा है।
बता दें, एक महिला ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति अक्सर खाने में कमी निकालकर उसे मानसिक रूप से परेशान करता है। मायके और ससुरालवाले पति को कई बार समझा चुके हैं लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आरोप लगाया कि सोमवार रात उसने खाने में सब्जी और रोटी बनाई थी।
जहां खाने में थोड़ा नमक कम होने से नाराज पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। फ़िलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को पूछताछ के लिए बुलाया। इस पर पति ने पत्नी से माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का भरोसा दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।