Uttarnari header

uttarnari

12 लाख के अवैध गांजे के साथ 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

आज 3 फरवरी को थाना थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दैनिक सघन चेकिंग की जा रही थी इस दौराने एक स्विफ्ट डिजायर कार (संख्या- UK 12 TA 1581) को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोक गया। जिसको सघनता से चेक किया गया तो कार की छत पर नशा तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए गांजा की बड़ी मात्रा को छोटे-छोटे बैगों में भरा गया था और ऊपर से कपड़ों से ढक रखा था। लेकिन पौड़ी पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के परिणामस्वरूप वाहन से कुल 47.72 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसको मौके पर सील कर पुलिस टीम द्वारा वाहन में बैठे 03 व्यक्ति क्रमशः धीरेन्द्र सिंह, शीशपाल रावत व सुनील कुमार को मौके पर बैजरों पुल के पास से गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया। उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना थलीसैंण में इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments