Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में मौसम का बड़ा बदलाव, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 26 से 28 फरवरी तक राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 26 फरवरी को राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। यह मौसमी बदलाव खासतौर पर पहाड़ी और मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की संभावना है, जिससे किसान परेशान हो सकते हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 और 28 फरवरी को उत्तराखण्ड के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ सकती है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा रहेगा।

Comments