उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिव्यांगों और बुजुर्गों की सहायता के लिए ठोस पहल किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रट में और तहसील में पहुंचने वाले बुजुर्ग /दिव्यांग फरियादियों के लिए डेडिकेटेड वाहन सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
दिव्यांग/ वृद्धजनों को विकास भवन, जिला समाज कल्याण, तहसील व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीनियर सिटीजन, महिला सेल सहित अन्य विभागों के जाने की सहूलियत मिलेगी। डीएम ने जनता दर्शन/जनसुनवाई में आने वाले बजुर्ग/दिव्यांग फरियादियों की समस्या को देखकर सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है।