Uttarnari header

कोटद्वार से प्रयागराज के लिए निशुल्क यात्रा शुरू, ऐसे होगा पंजीकरण

 उत्तर नारी डेस्क 

प्रयागराज महाकुंभ- 2025 में उत्तराखण्ड से जाने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। कोटद्वार से प्रयागराज के लिए निशुल्क यात्रा शुरू होने वाली है। जिसमें आना-जाना और आवास सब निशुल्क रहेगा। यह पहल सनातन महापरिषद भारत की ओर से शुरू की गयी है। इस पहल की शुरुआत को लेकर मेयर शैलेन्द्र रावत ने आभार जताया है।

बता दें, सनातन महापरिषद भारत द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से कोटद्वार गढ़वाल के श्रद्धालुओं हेतु निःशुल्क प्रयागराज, महाकुंभ बस यात्रा की व्यवस्था की गई है। उक्त निःशुल्क बस यात्रा की संभावित तिथि 20 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच बसों की उपलभ्तानुसार होगी। जो भी श्रद्धालु उक्त निःशुल्क बस यात्रा का लाभ उठाना चाहते हैं वे निशुल्क पंजीकरण फार्म भरकर अपनी यात्रा सुनिश्चत कर सकते हैं। कुभ यात्रा निशुल्क पंजीकरण फॉर्म नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।


यहां से करें डाउनलोड -







Comments