Uttarnari header

uttarnari

IAS बंशीधर तिवारी को मिला डीजी का अतिरिक्त प्रभार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड शासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंसीधर तिवारी को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जहां झरना कमठान की अनुपस्थिति में IAS बंशीधर तिवारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आपको बता दें, मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में 17 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक आयोजित 126वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम (ITP) में हिस्सा लेने के कारण डीजी विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान की अनुपस्थिति में आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक (डीजी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं, अजय नौडियाल को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का प्रभार दिया गया है। इसी क्रम में, अपर शिक्षा निदेशक और सीमैट के अधिकारी अजय कुमार नौडियाल को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का प्रभार दिया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से सौंपी गयी है।

Comments