Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 22 फरवरी को वादी अख्तर निवासी-लकड़ी पड़ाव कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर लिखित तहरीर दी जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि दिनांक 21 फरवरी रात्रि के समय उसके किरायेदार इमरान को आदिल व नसीम नाम के दो व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला कर इमरान को घायल कर दिया जिसे बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर जाया गया जहां इमरान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-65/25 धारा-109 बी.एन.एस पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों के क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए की गहन छानबीन की गयी। जसमें पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले नामजद अभियुक्त आदिल,निवासी-झूला बस्ती कोटद्वार को दिनांक 22 फरवरी को रेलवे स्टेशन कोटद्वार के पास से रात्रि के समय गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर को भी बरामद कर दिया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments