उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 12 फरवरी को कोतवाली कोटद्वार पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्रांतर्गत संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति तौसीफ पुत्र अब्दुल अजीज, निवासी-गाड़ी घाट, कोटद्वार से 4.63 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई जिसे झूलाबस्ती, कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-53/25, धारा 8/21 NDPS Act के बनाम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।