Uttarnari header

uttarnari

17 वर्षों से फरार चल रहा मफरूर बदायूँ से गिरफ्तार, वास्तविक पहचान छुपाकर बन गया था पादरी

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दोष सिद्ध फरार आरोपी को 17 साल बाद यूपी के बदायूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। वर्तमान में आरोपी बरेली में पहचान छिपाकर पादरी का कार्य कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर 2007 को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन आरोपियों  1.राकेश, 2.देवेन्द्र, 3. कुंवरपाल को गिरफ्तार किया था। जिन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने तीनों को छह-छह माह की सजा सुनाई थी, क्योंकि अभियुक्त गणों द्वारा आर्थिक लाभ के लिए गैंग बनाकर कई मोटर साइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके फलस्वरूप इनके विरूद्ध मु0अ0सं0-89/2008,धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट भी पंजीकृत किया गया था। इस दौरान कुंवरपाल सिंह निवासी गंगानगरी कॉलोनी, बदायूं रोड, सुभाषनगर बरेली, अपर चोपड़ा डेविडधार पौड़ी गढ़वाल अदालत से वर्ष 2008 में जमानत पर रिहा हुआ, इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियोग के सम्बन्ध में पौड़ी पुलिस लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म के होने व लम्बे समय से फरार चलने के कारण अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी। जिस पर महोदय द्वारा फरार मफरूर अभियुक्त कुवंरपाल की गिरफ्तारी पर 5,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा फरार मफरूर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण व कोतवाली पौड़ी प्रभारी अमरजीत रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी, मुखबिरों की सूचना के आधार पर एवं अलग अलग प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से उपरोक्त अभियोग में संलिप्त वांछित मफरूर कुंवरपाल को दिनांक 20 फरवरी को बदांयू से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कुंवरपाल वर्तमान समय में पहचान छुपाकर सुभाष नगर, बरेली में पादरी का कार्य कर रहा था।

Comments